रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनी के बारे में बोलना आसान, काम करना कठिन: केजरीवाल
केजरीवाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के अवसर पर रविवार को हुई प्रधानमंत्री की रैली का हवाला दे रहे थे। उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनियों के बारे में बोलना आसान है लेकिन वहां काम करना कठिन है।
नयी दिल्ली। अनधिकृत कालोनियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयानों की आलोचना करते हुए यहां आयोजित एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनी के बारे में बोलना आसान है लेकिन वहां काम करना कठिन है। केजरीवाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के अवसर पर रविवार को हुई प्रधानमंत्री की रैली का हवाला दे रहे थे।
Presented a report card of the AAP govt's work over the past five years. We are accountable to the people who placed their faith in us.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2019
वाकई अच्छे बीते है पिछले पांच साल.. https://t.co/omSoCAU6PA #AAPKaReportCard pic.twitter.com/qYBCQUHJDv
उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, “रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनियों के बारे में बोलना आसान है लेकिन वहां काम करना कठिन है।” केजरीवाल ने कहा, “हमने (दिल्ली सरकार) अनधिकृत कालोनियों में बहुत काम किया है और साबित किया है कि इन कालोनियों में कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा सकती हैं।”
अन्य न्यूज़