एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से तोक्यो में की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गई।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिस पायने के साथ बुधवार को तोक्यो में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की। जयशंकर और पायने क्वाड मंत्रियों की बैठक के लिए तोक्यो में हैं। ‘क्वाड’ चार देशों का समूह है जिसमें अमेरिका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान भी शामिल हैं। क्वाड के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को बैठक हुई। पायने के साथ अपनी मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गई।
इसे भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत में प्रमुख सुरक्षा व आर्थिक हितों को बढ़ाना प्राथमिकता: जयशंकर
उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे मित्र एवं ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिस पायने के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गई। वैश्विक मामलों और क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बहुपक्षीय मंचों पर और निकटता से काम करेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने तोक्यो में अपने अमेरिकी समकक्ष पोम्पिओ से की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के चीन के साथ रुखे संबंधों की पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई है। समझा जाता है कि जयशंकर और पायने ने अहम क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर बातचीत की है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध तेजी से बढ़े हैं और दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक साथ काम करने का प्रण भी लिया है।यह क्षेत्र चीन की बढ़ती आक्रामकता का गवाह है। गौरतलब है किप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच चार जून को एक ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में दोनों देशों ने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंचाते हुए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
Warm meeting with my good friend FM @MarisePayne of Australia. Reviewed the progress in our bilateral ties after the Virtual Summit between our PMs. Discussed expanding our cooperation in global affairs & regional issues. Will work together more closely in multilateral forums. pic.twitter.com/b6Ix7VkVKk
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 7, 2020
अन्य न्यूज़