DUSU Election: NSUI के Manifesto में मासिक धर्म की छुट्टियां, कॉलेज के बाहर पुलिस गश्त का वादा

DUSU NSUI
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 19 2023 1:01PM

इस बार एनएसयूआई का मेनिफेस्टो बेहद खास है। एनएसयूआई ने अपना मेनिफेस्टो सोमवार 18 सितंबर को जारी किया है जिसमें ‘हर मेनिफेस्टो’ में मासिक धर्म की छुट्टियां, संकट के समय किए गए फोन कॉल के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली बनाने और कॉलेज के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने जैसे वादों को शामिल किया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन दिनों माहौल बेहद अलग देखने को मिल रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए हर तरफ कार्यकर्ताओं का हुजूम छात्रों से मिलता हुआ दिख रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर दो प्रमुख दलों एनएसयूआई और एबीवीपी ने अपना घोषणापत्र यानी मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है।

इस बार एनएसयूआई का मेनिफेस्टो बेहद खास है। एनएसयूआई ने अपना मेनिफेस्टो सोमवार 18 सितंबर को जारी किया है जिसमें  ‘हर मेनिफेस्टो’ में मासिक धर्म की छुट्टियां, संकट के समय किए गए फोन कॉल के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली बनाने और कॉलेज के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने जैसे वादों को शामिल किया गया है। एनएसयूआई का मेनिफेस्टो महिला केंद्रित है।

गौरतलब है कि डूसू चुनाव के लिए मतदान 22 सितंबर को होगा। इस चुनाव के संबंध में दो घोषणा पत्र जारी हुए है जो की एनएसयूआई ने किए है। बता दें कि महिला केंद्रीय घोषणा पत्र जारी करने से पहले शनिवार को 10 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी किया गया था। इस घोषणा पत्र में एनएसयूआई ने हिंसा मुक्त परिसर, शिकायत निवारण कक्ष, फीस में कोई वृद्धि नहीं, सभी के लिए छात्रावास, मुफ्त मेट्रो पास, 24 घंटे उपलब्धता वाला एक पुस्तकालय, परिसर में रेलवे आरक्षण काउंटर, सक्रिय प्लेसमेंट सेल, मुफ्त वाईफाई और बेहतर बुनियादी ढांचा जैसे मुद्दों पर काम करने का वादा किया है।

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान एनएसयूआई ने बयान जारी किया है। एनएसयूआई के अनुसार महिला केंद्रित हर मेनिफेस्टो छात्राओं को उत्पीड़न, नैतिकता के ठेकेदारों को बचाने, साइबर अपराध के जरिए धमकाने के मामले में कानूनी सहायता दिए जाने का वादा किया है। बता दें कि एनएसयूआई ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा बीते शुक्रवार को की थी। इस वर्ष एनएसयूआई के उम्मीदवार के लिए विधि अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को डूसू अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है। अभी दहिया को एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। वह बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई की तरफ से 24 वर्षीय यक्षणा शर्मा सचिव पद की उम्मीदवार होंगी। वह ‘कैंपस लॉ सेंटर’ में विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। शुभम कुमार चौधरी एनएसयूआई के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे। वह भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। डूसू के चुनाव चार वर्ष के अंतराल के बाद 22 सितंबर को हो रहे हैं। इससे पहले 2019 में चुनाव हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़