जेटली के अंतिम संस्कार में चोर ने दिखाई हाथ की सफाई, बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन गायब

during-arun-jaitleys-funeral-phones-stolen-including-babul-supriyos
अभिनय आकाश । Aug 27 2019 1:37PM

तिजारावाला ने ट्वीट किया, ‘‘दुखी मन के साथ जब सब आधुनिक भारत के प्रखर व्यक्तित्व अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे, तब ये फोटो जिस मोबाइल से लिया गया वह फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि निगमबोध घाट में मेरा, सांसद बाबुल सुप्रियो और 9 अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए।’’

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था। लेकिन इस दौरान के चौंकाने वाली घटना घटित हो गई, जब खबर आई कि अंतिम संस्कार में शामिल 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। बता दें कि भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीटर के जरिए दी।

तिजारावाला ने ट्वीट किया, ‘‘दुखी मन के साथ जब सब आधुनिक भारत के प्रखर व्यक्तित्व अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे, तब ये फोटो जिस मोबाइल से लिया गया वह फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि निगमबोध घाट में मेरा, सांसद बाबुल सुप्रियो और 9 अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए।’’ पुलिस के मुताबिक, ‘‘बाबुल सुप्रियो समेत पांच लोगों ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है। हमने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़