पूर्व सीएम बादल बोले- राजनीतिक अवसरवादियों को वोट न दें, पंजाब अपना सब कुछ खो देगा

prakash singh Badal

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि, राजनीतिक अवसरवादियों को वोट न दें।बादल ने लांबी निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पंजाब को अस्थिरता और अराजकता से बचाने के लिए जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत है।

बठिंडा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लोगों से उन लोगों को नहीं चुनने की अपील की, जो ‘चुनाव खत्म होने के बाद व्यक्तिगत लाभ के लिए दल बदल लेंगे।’ उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि राजनीतिक अवसरवादी मैदान में हैं, जो राज्य को ‘खुली राजनीतिक मंडी’ में बदलने का मौका चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- पंजाब में परिवर्तन की हवा चल रही है, लूट तंत्र को नहीं चलने देंगे लोग

बादल ने लांबी निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पंजाब को अस्थिरता और अराजकता से बचाने के लिए जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत है।’ ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बादल ने दावा किया, ‘अगर ऐसे व्यक्ति को मौका मिलता है तो पंजाब अपना सब कुछ खो देगा, क्योंकि भगवंत मान में केजरीवाल को राज्य को लूटने से रोकने की हिम्मत नहीं है।’ मान पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़