कुछ ही पलों में भारत की धरती पर कदम रखेंगे डोनाल्ड ट्रंप, स्वागत की तैयारियां पूरी
ट्रंप के दौरे के दौरान भारत अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टरों को खरीदने के करार पर हस्ताक्षर कर सकता है जिसकी लागत 2.6 अरब डॉलर की है। इसके अलावा अमेरिका से 80 करोड़ डॉलर में छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का अनुबंध पर भी दस्तखत हो सकते हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को भारत की अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए। ट्रंप आज 11.40 में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह भारत के लोगों से मिलने के लिए तत्पर है। अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर रक्षा और रणनीतिक सहयोग में और मजबूती आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच ‘‘मजबूत और स्थायी संबंध प्रदर्शित होंगे।’’ ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। भारत यात्रा के लिए रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने कहा कि वह काफी समय से भारत आने को लेकर प्रतिबद्ध थे और भारत के लोगों से मिलने के लिए तत्पर हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। वहां लाखों लोग होंगे। यह एक लंबी यात्रा है। मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के साथ मुलाकात बहुत अच्छी होती है। वह मेरे दोस्त हैं।’’
From Namaste Trump to Taj Mahal visit, US Prez has a jam-packed schedule
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/ihGqaLnta1 pic.twitter.com/iPQC8VdzTf
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं काफी समय से इस यात्रा के लिए प्रतिबद्ध था। मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। मैंने सुना है कि यह एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है...ये भारत में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। ये बात प्रधानमंत्री ने मुझे बताई। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं एक रात के लिए वहां जा रहा हूं।’’ ट्रंप की भारत की पहली यात्रा से द्विपक्षी रक्षा और रणनीतिक सहयोग में मजबूती आने की उम्मीद है लेकिन व्यापार शुल्क जैसे जटिल मुद्दों के समाधान को लेकर कोई ठोस परिणाम सामने आने की संभावना नहीं है। व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया, ‘‘हम भारत के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का हमारे कई साझा मूल्यों और रणनीतिक / आर्थिक हितों को लेकर पूर्ण एजेंडा है। हम दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को प्रदर्शित करने के लिए तत्पर है।’’ ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार की दोपहर पहुचेंगे। नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने से पहले अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के ट्रंप का स्वागत करने की उम्मीद है।
Gujarat: Motera Stadium in Ahmedabad, where US President Donald Trump's 'Namaste Trump' will be held today. President Trump is arriving in India today, along with a high-level delegation. PM Modi will hold a roadshow along with him and participate in the event at the stadium. pic.twitter.com/uLl3hQrv4M
— ANI (@ANI) February 24, 2020
‘नमस्ते ट्रंप’ ‘हाउडी मोदी’ जैसा ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी की सितम्बर 2019 में ह्यूस्टन की यात्रा के दौरान उनके सम्मान में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। अहमदाबाद से अमेरिकी राष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा की यात्रा करेंगे। ट्रंप परिवार ताजमहल में लगभग एक घंटा बितायेगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला का 25 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में परंपरागत स्वागत किया जायेगा। वहां से वे महात्मा गांधी की ‘समाधि’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी। दोपहर में ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कई निजी कार्यक्रमों में भी भाग लेने की उम्मीद है। ट्रंप शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। कोविंद द्वारा एक भोज दिया जायेगा। राष्ट्रपति ट्रम्प उसी शाम बाद में भारत से रवाना होंगे। भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार ट्रंप और प्रधानमंत्री के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता के दौरान व्यापार और निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान, ऊर्जा सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता, भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति समेत कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किये जाने की संभावना है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन शामिल हैं। भारत में अमेरिकी राजदूत केन जेस्टर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूती देने के लिये दो दिवसीय दौरे पर ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और अपने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार से भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान अहम द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद है लेकिन व्यापार शुल्क जैसे जटिल मुद्दों के हल होने की संभावना नहीं है। ट्रंप की लगभग 36 घंटे की यात्रा इस क्षेत्र और इससे इतर भू राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर हितों की बढ़ती एकरूपता का स्पष्ट संदेश भी देती है, खासतौर पर तब जब चीन अपने सैन्य और आर्थिक दायरे को बढ़ा रहा है। भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, ऊर्जा सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता और हिंद-प्रशांत की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर केंद्रित रहने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन चल रहे हैं और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव है।
Gujarat: Preparations underway at Motera Stadium underway at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of US President Donald Trump's visit tomorrow. The 'Namaste Trump' event will be held here at the stadium tomorrow. pic.twitter.com/znBrvnjbrX
— ANI (@ANI) February 23, 2020
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ राष्ट्रपति ट्रंप अपनी सार्वजनिक और निजी बातचीत में लोकतंत्र और धार्मिक स्वतंत्रता की हमारी साझी परंपरा के बारे में बात करेंगे। वह इन मुद्दों को उठाएंगे, विशेष रूप से धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा, जो इस प्रशासन के लिए अत्यंत अहम है।” रिश्तों में सिलवटों के बावजूद, दोनों पक्ष ट्रंप की पहली भारत यात्रा को दो लोकतांत्रिक देशों के बीच बढ़ती वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रतिबिंब के तौर पर दिखाना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ट्रंप की यात्रा के दौरान बौद्धिक संपदा अधिकार, व्यापार सुगमता और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग के लिए लगभग पांच समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ट्रंप के दौरे के दौरान भारत अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टरों को खरीदने के करार पर हस्ताक्षर कर सकता है जिसकी लागत 2.6 अरब डॉलर की है। इसके अलावा अमेरिका से 80 करोड़ डॉलर में छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का अनुबंध पर भी दस्तखत हो सकते हैं।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कब हस्ताक्षर होंगे, इस सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘ हम कोई कृत्रिम समय सीमा सृजित नहीं करना चाहते हैं। अमेरिका भारत के बड़े पोल्ट्री और डेयरी बाजारों तक अधिक पहुंच की मांग कर रहा है। बहरहाल भारत को इस पर कुछ शंकाएं हैं।” भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध आज ‘सबसे अधिक अहम’ रिश्तों में से एक के रूप में विकसित हुए हैं और दोनों देशों के हित अभूतपूर्व तरीके से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल को अहमदाबाद की उनकी यात्रा के दौरान भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू कराया जाएगा। ट्रंप और उनका प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर को मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगा।
#WATCH US President Trump ahead of his visit to India: I look forward to being with the people of India, we will be with millions&millions of people. I get along very well with PM,he is a friend of https://t.co/gdvh2zVfyu told me this will be the biggest event they have ever had. pic.twitter.com/2aG6jr1m9G
— ANI (@ANI) February 23, 2020
अन्य न्यूज़