बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, कर्मचारियों के फोन ज़ब्त, कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया

BBC
creative common license
अभिनय आकाश । Feb 14 2023 12:58PM

बीबीसी पर छापे की खबर के बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।

आयकर अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और उन्हें घर जाने को कहा गया। बीबीसी पर छापे की खबर के बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल। यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़