जंतर-मंतर में कांग्रेस का सत्याग्रह, खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं ?

mallikarjun kharge
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। सशस्त्रों बलों में भर्ती की नई 'अग्निपथ' योजना और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जंतर मंतर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' का नाम दिया गया। इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: 'अग्निवीरों' के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, जानें भड़की हिंसा पर क्या कहा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए।

कांग्रेस की योजना ?

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सोमवार की अपनी पूरी योजना सभी के समक्ष रखी। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह पर बैठेंगे और शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में मांग करेंगे कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए... इस योजना को लेकर पहले संसद में और युवाओं के साथ चर्चा होनी चाहिए। लेकिन उससे पहले इस वापस लिया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, अब तक 387 लोग गिरफ्तार 

अजय माकन ने कहा कि हम राष्ट्रपति को यह भी बताएंगे कि कैसे हमारे सांसदों को परेशान किया गया और ईडी का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़