कौन है गालीबाज महिला भव्या राय ? FIR के बाद नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abusive Woman Bhavya Rai
ANI Image

नोएडा की अतिरिक्त सीपी भारती सिंह ने बताया कि आज एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार कर रही हैं। सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। महिला के वाहन को थाने लाया गया और महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

नोएडा। श्रीकांत त्यागी के बाद नोएडा के एक सोसाइजी से गालीबाज महिला का एक वीडियो सामने आया है। गालीबाज महिला ने गार्ड के साथ अभद्रता की और फिर उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी। इस संबंध में नोएडा पुलिस ने गालीबाज महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: श्रीकांत त्यागी के बाद 'गालीबाज' महिला का वीडियो वायरल, स्वाति मालिवाल बोलीं- सख्त कार्यवाही बहुत जरूरी

कौन है गालीबाज महिला ?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गालीबाज महिला का नाम भव्या राय बताया जा रहा है, जो पेशे से एक वकील हैं। दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा की सेक्टर 128 की जेपी विश टाउन सोसायटी में भव्या राय रहती हैं। ऐसे में 20 अगस्त को गेट खोलने में देरी के चलते भव्या राय ने गार्ड के साथ अभद्रता की और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

गिरफ्तार हुई गालीबाज महिला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नोएडा की अतिरिक्त सीपी भारती सिंह ने बताया कि आज एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार कर रही हैं। सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। महिला के वाहन को थाने लाया गया और महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि पुलिस ने गालीबाज महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 323, 504, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गालीबाज श्रीकांत के समर्थन में हुई महापंचायत, संजीव बालियान बोले- त्यागी समुदाय ने हमेशा भाजपा को दिया वोट 

सोसायटी के सेक्रेटरी अंकित कुच्छल ने बताया कि गार्ड द्वारा पुलिस को एक एप्लीकेशन लिखी गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हो गई है। ऐसे मामलों के लिए सोसायटी की तरफ से जीरो टॉलरेंस है। इस संबंध में हमने फ्लैट के मालिक से बात की है। महिला किराये पर रहती है और वह एक वकील है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़