बजरंग दल ने पोस्टर पर दी चेतावनी, लिखा- सरस्वती पूजा को वेलेंटाइन डे न मानें

Do not consider Saraswati Puja as Valentines Day

गाल में बजरंग दल के पोस्टर पर चेतावनी दी गई जिसमें लिखा है कि सरस्वती पूजा को वेलेंटाइन डे न मानें।बंगाली में लिखे पोस्टर में यह भी कहा गया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हमारी संस्कृति को ऐसे कृत्यों से बचाने के लिए कानून बनाएगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पाए गए एक पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर को वैलेंटाइन डे मानने की गलती न करें और इस दिन घूमते पाए जाने वाले प्रेमी जोड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से, राज्य भर में शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती पूजा करने के बाद छात्र-छात्राएं इस दिन एक साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने दिया ये बयान

मंगलवार को उत्तरपारा शहर में हुगली नदी के पास एक दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर को कथित तौर पर बजरंग दल द्वारा जारी किया गया था, लेकिन संगठन के एक नेता ने कहा कि संगठन इसमें शामिल नहीं है। बजरंग दल ‘वेलेंटाइन डे’ के जश्न के खिलाफ रहता है, क्योंकि उसका मानना है कि यह एक पश्चिमी अवधारणा है। बंगाली में लिखे पोस्टर में यह भी कहा गया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हमारी संस्कृति को ऐसे कृत्यों से बचाने के लिए कानून बनाएगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसे दकियानुसी बताया, जबकि भाजपा ने कहा कि किसी को भी इसको लेकर धमकी नहीं देनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़