द्रमुक और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर पहले दौर की बातचीत की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2024 10:57AM
द्रमुक के कोषाध्यक्ष और सांसद टी आर बालू ने एक सवाल पर स्पष्ट किया कि न तो कांग्रेस ने ‘‘पसंदीदा सीटों की कोई सूची’’ दी है और न ही द्रमुक ने ऐसी कोई सूची मांगी है।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्र्रमुक) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस के साथ पहले चरण की बातचीत की। कांग्रेस ने इस बैठक को ‘‘काफी संतोषजनक’’ बताया है।
द्रमुक के मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने पत्रकारों को बताया कि संसदीय चुनावों में जीत हासिल करने के मसकद से संभावित उम्मीदवारों और चुनाव अभियान की रणनीतियों को लेकर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि द्रमुक के साथ पहले दौर की बातचीत काफी संतोषजनक रही और वे चीजों को जल्द ही आगे बढ़ेंगे। द्रमुक के कोषाध्यक्ष और सांसद टी आर बालू ने एक सवाल पर स्पष्ट किया कि न तो कांग्रेस ने ‘‘पसंदीदा सीटों की कोई सूची’’ दी है और न ही द्रमुक ने ऐसी कोई सूची मांगी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़