दिशा की मौत का मामला आदित्य को बदनाम करने के लिए उठाया जा रहा है: शिवसेना (यूबीटी) के परब

Aaditya Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

परब ने दावा किया, “ यह मुद्दा आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) को आक्रामक रुख अपनाने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है, हम इससे डरने वाले नहीं हैं।”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक दिशा सालियान की मौत का मामला उनकी पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और उनकी पार्टी पर दबाव बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) परब ने कहा कि सालियान की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर कर दी है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पुराना मुद्दा उठा रहे हैं।

परब ने दावा किया, “ यह मुद्दा आदित्य ठाकरे को बदनाम करने और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) को आक्रामक रुख अपनाने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है, हम इससे डरने वाले नहीं हैं।”

पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सालियान ने नौ जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी।

भाजपा एमएलसी प्रवीण दरेकर ने कहा कि एसआईटी नियुक्त करने की मांग कई नेताओं द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा कि आदित्य ठाकरे को परेशानी में डालने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन एसआईटी सारी शंकाएं दूर कर देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़