UP के नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी चीफ ने बातें भी सुनी और सख्त निर्देश भी दिया

Dinesh Khatik
creative common
अभिनय आकाश । Jul 21 2022 1:29PM

बीजेपी चीफ संग मुलाकात के वक्त दिनेश खटीक के साथ पश्चिम के सह संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा की तरफ से दिनेश खटीक की बातें सुनीं गईं। इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरों के बीच सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिसके बाद मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से बीती रात मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेपी नड्डा के आवास पर खटीक ने जाकर मुलाकात की है। दोनों के बीच यूपी के वर्तमान राजनीतिक हालात पर बात हुई है। बीजेपी चीफ संग मुलाकात के वक्त दिनेश खटीक के साथ पश्चिम के सह संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा की तरफ से दिनेश खटीक की बातें सुनीं गईं। इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है। दिनेश खटीक को बीजेपी चीफ नड्डा की तरफ से नसीहत भी दी गई है। खटीक से कहा गया है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं। 

इसे भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला ने दम तोड़ने से पहले दिया बच्ची को जन्म, ट्रक ड्राइवर ने कुचला महिला का सिर

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने दलित होने के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सनसनी मचा दी थी। मंत्री ने विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया था। खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक पत्र में इस्तीफे की पेशकश की थी। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मेरठ में जब संवाददाताओं ने मंत्री खटीक से इस्तीफे के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।’’  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़