दिग्विजय सिंह के बयान में कितनी सच्चाई, क्या पाक ISI से पैसा लेती हैं बीजेपी?

digvijay-singh-incensed-to-take-money-from-isi-on-bjp-and-bajrang-dal
रेनू तिवारी । Sep 1 2019 12:36PM

एक दिवसीय कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण करने के बाद मध्य प्रदेश के भिण्ड ने दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है।

दिग्विजय सिंह अकसर अपने विवादित बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार फिर कांग्रेस नेता ने अपना मुंह खोला और विवादित बयान दे दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हालात सामान्य नहीं हैं दोनो देशों के बीच भारी टकराव की स्थिति बनी हैं ऐसे में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया की दावेदारी पर बोले कमलनाथ के मंत्री, बिना मैडम की इच्छा के कुछ होने वाला नहीं

एक दिवसीय कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण करने के बाद मध्य प्रदेश के भिण्ड ने दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है। यह लोग कहां थे जब आजादी की लड़ाई हुई। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिये जासूसी करते पकड़े गए हैं और यही लोग आईएसआई से पैसा भी लेते हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईएसआई से पैसे ले रहे हैं। इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी का काम मुसलमान कम रहे हैं जबकि गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लिया और कहा कि दिग्विजय सिंह को अब कोई महत्व नहीं देता वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बेतुके बयान देते रहते हैं। दिग्विजय सिंह का बयान बिलकुल महत्वपूर्ण नहीं है। वो खुद और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और पाकिस्तान अपने स्टेटमेंट में उनके बयानों का उल्लेख करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़