दिग्विजय सिंह ने किया मोबाइल नंबर बंद, तो बीजेपी विधायक ने कसा तंज कहा मेरे नंबर पर अपना नंबर डायवर्ड कर दें

Digvijay Singh
दिनेश शुक्ल । Apr 3 2020 4:35PM

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में उन नंबरों का स्क्रीन शॉट भी लेकर डाला जिससे उन्हें परेशान किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, दिग्विजय सिंह को आ रहे फोन काल्स में दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया है। जिसमें गाली गलौज भी शामिल है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। उन्होनें इसको लेकर एक ट्वीट भी किया, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई। दरआसल दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।“ जिसके बाद उन्होनें एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा कि “कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।“ जिसमें उन्होनें तीन लैंड लाइन नंबर शेयर किए। 

इसे भी पढ़ें: कनिका कपूर के परिवार का आरोप, अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें पर्दे के पीछे कपड़े बदलने को कहा...

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में उन नंबरों का स्क्रीन शॉट भी लेकर डाला जिससे उन्हें परेशान किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, दिग्विजय सिंह को आ रहे फोन काल्स में दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया है। जिसमें गाली गलौज भी शामिल है। दिग्विजय सिंह द्वारा अपना मोबाइल नंबर बंद किए जाने के बाद भोपाल हुजूर से विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे नम्बर पर अपना नम्बर डायवर्ट कर दें। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में एक IAS अधिकारी की पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दूसरी का इंतजार

बीजेपी विधायक शर्मा ने ट्वीट कर कहा "पहली बार कुछ अच्छा करने निकलते हैं तो इस तरह की बाधाएं आती हैं, परन्तु आप चिंतित न हो, अपना नम्बर मेरे नम्बर पर डायवर्ट कर दें। मैं जरूरत मंदो की मदद भी करूंगा और धमकी देने वालो से भी निपटूंगा।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह ट्वीट दिग्विजय सिंह द्वार किए गए ट्वीट के नीचे ही किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़