रामनाथ कोविंद आज दिल्ली लौट गए , राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को दी गरिमापूर्ण विदाई
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिल्ली लौट गए। माननीय राष्ट्रपति जी, आपके सहज और सरल स्वभाव ने यहां की जनता के हृदय को छुआ है। आशा करता हूं कि आपका यह प्रवास आनंदमय रहा होगा। ऐसा विश्वास है कि देवभूमि की जनता का स्नेह और यहां का शांत व शुद्ध वातावरण आपको हिमाचल आने के लिए आमंत्रित करता रहेगा
शिमला । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज शिमला के अनाडेल हैलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई।
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक लै. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू इस दौरान अनाडेल हैलीपैड पर उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की जगह विकास की राजनीति ने ले ली है : कश्यप
राष्ट्रपति को इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी भेंट की।
इसे भी पढ़ें: देश में हमारी टीम ने 8 लाख 14 हजार 810 हैल्थ वाॅलंटियर्स को बनाकर देश का एक रिकाॅर्ड काम किया--राजीव बिन्दल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि-माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिल्ली लौट गए। माननीय राष्ट्रपति जी, आपके सहज और सरल स्वभाव ने यहां की जनता के हृदय को छुआ है। आशा करता हूं कि आपका यह प्रवास आनंदमय रहा होगा। ऐसा विश्वास है कि देवभूमि की जनता का स्नेह और यहां का शांत व शुद्ध वातावरण आपको हिमाचल आने के लिए आमंत्रित करता रहेगा।
अन्य न्यूज़