उप चुनाव वाली 28 विधानसभाओं में कन्या पूजन कर रवाना होंगे डिजिटल रथ

Digital chariots will leave
दिनेश शुक्ल । Oct 12 2020 11:27PM

भूपेन्द्र सिंह ने बैठक के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं में मंडल सम्मेलन चल रहे है। अभी तक 111 मंडलों के सम्मेलन संपन्न हो चुके है। 15 से 24 अक्टूबर के बीच मतदान केन्द्रों पर सम्मेलन शुरू होंगे।

भोपाल। उपचुनाव को लेकर गठित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की। भूपेन्द्र सिंह ने बैठक के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उपचुनाव वाली 28 विधानसभाओं में मंडल सम्मेलन चल रहे है। अभी तक 111 मंडलों के सम्मेलन संपन्न हो चुके है। 15 से 24 अक्टूबर के बीच मतदान केन्द्रों पर सम्मेलन शुरू होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: “हाँ चुनाव है” में बोले डॉ. मिश्रा मतदान और कन्यादान सोच-समझकर करना चाहिए

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में कन्यापूजन के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित वरिष्ठ नेतागण डिजिटल रथ को रवाना करेंगे। यह डिजिटल रथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। बैठक में चुनाव प्रबंध समिति के सह संयोजक एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ हितेष वाजपेयी, शेलेन्द्र शर्मा, अभय प्रताप सिंह, विकास विरानी, नरेन्द्र पटेल, राजेन्द्र गुरू, अनुराग प्यासी, मनोरंजन मिश्रा, वैभव राज से चर्चा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़