असली पवार और बाहर से आए पवार में अंतर...सुनेत्रा पर पहली बार बोले शरद पवार, छिड़ा नया विवाद

Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2024 7:08PM

अजित पवार के इस बयान के बाद शरद पवार की पार्टी ने सोशल मीडिया पर पवार का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया और अजित को कड़ा जवाब दिया। कल इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि अजित पवार ने गलत नहीं कहा, लेकिन असली पवार और बाहर से आए पवार में अंतर है।

बारामती लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामाटीकरों से सुप्रिया की जगह सुनेत्रा को चुनने की अपील की थी। उससे शुरू हुई बहस अब अलग मोड़ ले चुकी है. शरद पवार के बयान से एक बार फिर नया विवाद शुरू हो गया है। पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली बारामती लोकसभा सीट पर पवार बनाम पवार मुकाबला हो गया है। सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार आमने-सामने हैं. लेकिन ये राजनीतिक लड़ाई अब निजी स्तर पर पहुंच गई है। अजित पवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि इस साल बेटी की जगह बहू चुनें।

इसे भी पढ़ें: महायुति धर्म का नहीं हो रहा पालन, बीजेपी उम्मीदवार ने की फडणवीस से मुलाकात

अजित पवार के इस बयान के बाद शरद पवार की पार्टी ने सोशल मीडिया पर पवार का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया और अजित को कड़ा जवाब दिया। कल इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि अजित पवार ने गलत नहीं कहा, लेकिन असली पवार और बाहर से आए पवार में अंतर है। हालाँकि, इस कारण पवार की भारी आलोचना होने लगी है। बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शरद पवार पर निशाना साधा है। हर कोई पवार साहब को प्रगतिशील विचार के नेता के रूप में जानता और देखता है। दूसरे की बेटी 40 साल से पवार परिवार में रह रही है, वह कानूनी रूप से पवार साहब की है, पवार की नहीं। चित्रा वाघ ने आलोचना की कि पवार, जिन्होंने कभी लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव नहीं किया, उन्होंने कल बहू और बेटी के बीच अंतर किया।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Loksabha Election: महायुति का सीट बंटवारा क्यों रुका? किन 3 सीटों पर फंसा पेंच

चित्रा वाघ ने कहा कि बारामती का नतीजा पवार की बहू की जीत होगी. किसी के मन में कोई संदेह नहीं है। लेकिन मराठवाड़ा में पाटला झील, जो 40 वर्षों से पवार परिवार के पास है, इस तथ्य के अलावा और कोई दुर्भाग्य नहीं है कि श्री पवार यह नहीं सोचते कि यह उनका है, यह उन्हें पराया लगता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़