डीजीसीए ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित किया

DGCA suspends

दिसंबर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़ें: घर के अंदर पति, पत्नी और दो बच्चों का शव मिला, आत्महत्या या परिवार को किसी और ने उतारा मौत के घाट?

पिछले महीने, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़