ओवैसी पर बरसे देवेंद्र फडणवीस कहा- औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी...
देवेंद्र फडणवीस में उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया। हनुमान चालीस हमारे मन में है। क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगी कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा।
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है। हनुमान चालीसा विवाद के जरिए विपक्ष महाराष्ट्र के उद्धव सरकार को घेरने की कोशिश में है। इन सबके बीच रविवार को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मुंबई में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर प्रहार किया। देवेंद्र फडणवीस में उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया। हनुमान चालीस हमारे मन में है। क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगी कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ दिया है, 10 जनपथ के निर्देश पर काम कर रही : नवनीत राणा
उद्धव पर हमवा जारी रखते हुए आपका हिंदुत्व गधाधारी है। कल जो सभा हुई वो कौरवों की सभा थी और आज पांडवों की सभा हुई है। मुंबई में कोरोना काल के दौरान 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई और ये धोखाधड़ी गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप इसे देखते रहें, आपको इससे शर्म आनी चाहिए। सुन ओवैसी, औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया की पूरे हिन्दुस्तान पर भगवा लहराएगा।
इसे भी पढ़ें: मुंबई में शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा पर उद्धव का निशाना, बोले- फर्जी हिंदुत्ववादी देश को कर रहे गुमराह
उद्धव पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने राज्य की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से करने की कोशिश की और कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटा नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना का मतलब मुंबई, महाराष्ट्र या हिंदुत्व नहीं है। साथ ही कहा कि कोई भी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता, लेकिन वह शहर को भ्रष्टाचार और गलत कार्यों से मुक्त करना चाहते हैं।
#WATCH | Asadudin Owaisi goes and pays tribute to Aurangzeb on his grave and you keep seeing that, you should feel ashamed of it. Listen to me Owaisi, even a dog will not pee on the identity of Aurangzeb...: Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis, in Mumbai pic.twitter.com/odneDyNvtZ
— ANI (@ANI) May 15, 2022
अन्य न्यूज़