बिहार में डेंगू के मामले बढ़कर 7871 हुए

Dengue
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सिंह ने बताया कि जनवरी से अबतक मिले डेंगू के 7871 मामलों में से 90 प्रतिशत संक्रमितों की पुष्टि सितंबर से अबतक हुई है। उन्होंने बताया कि पटना जिले में डेंगू के सबसे ज्यादा 6120 मामले मिले हैं।

बिहार में रविवार को डेंगू के 295 नए मामले मिले। प्रदेश में मच्छर जनित इस बीमारी के इस साल अबतक 7871 मामले मिल चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक संजय सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिले डेंगू के 295 मामलों में से 250 मरीज़ पटना जिले के हैं। सिंह ने बताया कि जनवरी से अबतक मिले डेंगू के 7871 मामलों में से 90 प्रतिशत संक्रमितों की पुष्टि सितंबर से अबतक हुई है। उन्होंने बताया कि पटना जिले में डेंगू के सबसे ज्यादा 6120 मामले मिले हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर डेंगू जैसी बीमारी से निपटने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की प्रशासनिक लापरवाही के कारण राज्य में डेंगू के मरीज़ों की संख्या सात हजार से ज्यादा हो चुकी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य और नगर विकास दोनों विभाग के मंत्री हैं और इन विभागों की लापरवाही डेंगू के रूप में जनता को झेलनी पड़ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़