CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों की मांग, दिल्ली चुनाव से पहले प्रदर्शन स्थलों पर बढ़ाई जाये सुरक्षा

demand-for-anti-caa-protesters-increase-security-at-protest-sites-before-delhi-elections
[email protected] । Feb 7 2020 8:37AM

तीस जनवरी को एक नाबालिग ने जामिया से राजघाट की ओर मार्च की तैयारी कर रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। इसके दो दिन बाद 25 वर्षीय व्यक्ति ने शाहीन बाग में दो राउंड फायरिंग की थी, जहां पर नये नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।

नयी दिल्ली। सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इन इलाकों में हाल में गोलियां चलने की घटनाएं हुई थीं। प्रदर्शनकारियों ने आशंका जताई कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसी और भी घटनाएं हो सकती हैं। जामिया नगर के निकट एक सप्ताह में गोलियां चलाने की तीन घटनाएं हुई हैं। तीस जनवरी को एक नाबालिग ने जामिया से राजघाट की ओर मार्च की तैयारी कर रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। इसके दो दिन बाद 25 वर्षीय व्यक्ति ने शाहीन बाग में दो राउंड फायरिंग की थी, जहां पर नये नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें: CAA और 370 की घोषणा अपने हनुमान से कराने वाले मोदी श्रीराम के लिए खुद क्यों आए सामने?

शाहीन बाग और उसके निकट जामिया मिल्लिया इस्लामिया में महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया के छात्र मोहम्मद हफीज आजमी ने कहा,  जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और शाहीन बाग की महिलाओं ने सशस्त्र पुलिसकर्मियों समेत कड़ी सुरक्षा की मांग की है। अभी तक तो गड़बड़ी फैलाने वाली ताकतें गोली चलाने और हमें उकसाने के लिये पिस्तौल के साथ लोगों को भेज रही हैं, लेकिन मतदान के दिन वे बड़ा हमला कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले PM मोदी, नॉर्थ-ईस्ट में शांति की राह में आगे बढ़ रहा है

दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कुल 13,750 मतदान केंद्रों में से 3,141 केंद्रों को संवेदनशील’ और 144 केंद्रों को ‘अति संवेदनशील’ के रूप में चिन्हित किया है। अधिकारियों ने कहा कि 38,400 पुलिसकर्मियों, 19,000 होमगार्डों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) समेत 60,000 सुरक्षाकर्मी चुनाव के दिन तैनात रहेंगे। इसके अलावा, पुलिस मतदान के दिन निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगी और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़