Delhi: चेतावनी निशान के करीब पहुंचा यमुना नदी का जलस्तर, निचले हिस्से में बाढ़ की आशंका

yamuna bridge
ANI
अंकित सिंह । Aug 13 2024 1:13PM

यमुना का उच्चतम जलस्तर 208.66 मीटर दर्ज किया गया है। अभी तक रेलवे की सेवाओं में किसी तरह की बाधा की सूचना नहीं है। रेलवे इंजीनियर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

पुरानी दिल्ली रेल पुल पर यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार शाम तक चेतावनी के निशान को पार कर जाने की आशंका है। फिलहाल यह 204.35 मीटर पर बह रही है, जो चेतावनी के निशान 204.5 मीटर से थोड़ा नीचे है। पूर्वानुमान के अनुसार, आज शाम तक जलस्तर बढ़कर 204.9 मीटर हो जाने का अनुमान है। यमुना का उच्चतम जलस्तर 208.66 मीटर दर्ज किया गया है। अभी तक रेलवे की सेवाओं में किसी तरह की बाधा की सूचना नहीं है। रेलवे इंजीनियर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना में भारी बारिश के बाद विधानसभा और मंत्रियों के घरों में पानी घुसा, तेजप्रताप ने दिखाया अपने घर का हाल

स्वतंत्रता दिवस से पहले आज हो रही फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर सुरक्षा उपाय के तौर पर पुलिस कर्मियों ने गश्त की। इस बीच, अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना और इसमें बहने वाले विभिन्न खुले नालों के किनारे 32 ऑनलाइन निगरानी स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि अत्यधिक प्रदूषित नदी में प्रवेश करने वाले प्रदूषकों के बारे में वास्तविक समय के आंकड़े प्राप्त किए जा सकें। डीपीसीसी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस वर्ष के अंत तक कुल 32 ओएलएमएस स्थापित किए जाने की उम्मीद है, जिनमें से 14 यमुना पर और 18 विभिन्न नालों पर स्थापित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Benefits of Tulsi Leaves: तुलसी का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं गजब फायदे, जानें कैसे करें सेवन

उन्होंने कहा कि इससे नालों और नदी के स्थानों के पानी की गुणवत्ता पर वास्तविक समय का डेटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिसे कमांड और कंट्रोल सेंटर में देखा जा सकता है। इससे स्थिति के बिगड़ने के स्थान और समय की आसानी से पहचान की जा सकती है। ओएमएलएस के प्रस्तावित स्थान पल्ला, आईएसबीटी पुल, आईटीओ पुल, निजामुद्दीन पुल, ओखला बैराज, नजफगढ़ नाला, मेटकाफ हाउस नाला, खैबर पास नाला, स्वीपर कॉलोनी नाला आदि हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़