दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, हिंदू देवियों की आपत्तिजनक तस्वीरों से जुड़ा है मामला

swati maliwal dcw
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 29 2023 6:20PM

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ फिर की कॉपी दिल्ली पुलिस से मांगी है। इसके साथ ही आयोग ने अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट से हटाने और इस तरह के काम किए जाने पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा जो कदम उठाए गए हैं उनका विवरण भी मांगा है।

दिल्ली महिला आयोग ने इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इंटरनेट पर हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बेची जा रही है जिसे लेकर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की है। शिकायत करता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी देवताओं की अश्लील तस्वीरों को ऑनलाइन भेज रहे हैं।

इस मामले पर शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हुए हैं जिसमें हिंदू देवी देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं जो बेहद अश्लील है। व्यक्ति की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ फिर की कॉपी दिल्ली पुलिस से मांगी है। इसके साथ ही आयोग ने अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट से हटाने और इस तरह के काम किए जाने पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा जो कदम उठाए गए हैं उनका विवरण भी मांगा है।

इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने बयान जारी कर कहा कि यह कृत्य बेहद अपमानजनक है। इस कदम से कई धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंच सकती है। यह मामला बेहद गंभीर है जिसमें तुरंत एफआईआर होनी चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। उन्होंने तत्काल रूप से आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट से हटाने के लिए भी कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़