दिल्ली हिंसा: भीम आर्मी ने UN को लिखा पत्र, कहा- भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन

delhi-violence-bhim-army-seeks-united-nations-intervention
[email protected] । Mar 3 2020 8:32AM

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि वह ‘भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन’ की जांच करें। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद आजाद ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त को पत्र लिखा है।

नयी दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि वह ‘भारत में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन’ की जांच करें। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद आजाद ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं लिख रहा हूं तो अब तक 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और हर घंटे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। पुरुषों को पीट-पीटकर मारा जा रहा है और महिलाओं तथा लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की नई पार्टी मायावती के लिए बन सकती है चुनौती

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘ हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और अपना घर छोड़कर जा रहे हैं... और अब तक राज्य प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है।’’ चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ‘ मूक दर्शक’ बनी रही। दलित संगठन के प्रमुख ने आरोप लगाया कि दिसंबर में इस कानून पर हस्ताक्षर होने के बाद से देश में सामाजिक-राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि देश में ‘राज्य प्रायोजित अत्याचार ऊंचाइयां’ छू रहा है।

इसे भी देखें: थम नहीं रहा प्रतिक्रियाओं का दौर ? नेता कब तक छिड़कते रहेंगे जले पर नमक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़