Delhi School Open: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, समय में सरकार ने किया बड़ा बदलाव

winter school
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jan 14 2024 3:34PM

दिल्ली में सोमवार से फिजिकल स्कूल शुरू हो जाएंगे। इसी के साथ दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन 14 जनवरी को खत्म हो गया है। हालांकि दिल्ली में बढ़ती ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण खंड के कारण स्कूल बंद किए गए थे जो अब सोमवार 15 जनवरी से खुलने जा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार से फिजिकल स्कूल शुरू हो जाएंगे। इसी के साथ दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन 14 जनवरी को खत्म हो गया है। हालांकि दिल्ली में बढ़ती ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है। 

दिल्ली में ठंड और कोहरे की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में कक्षाओं के समय में बड़ा बदलाव किया है। इस संबंध में रविवार को शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक दिल्ली में सुबह नौ बजे से पहले कोई कक्षा शुरू नहीं होगी। इसके साथ ही शाम पांच बजे के बाद भी कोई कक्षा नहीं चलाई जाएगी। आदेश के अनुसार सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों को आम दिनों की तरह ही ड्यूटी पर आना होगा।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के सभी छात्रों को सोमवार से स्कूलों में जाना होगा। यानि सोमवार 15 जनवरी से स्कूल फिजिकल मोड में फिर से शुरू होने जा रहे हैं। इसी के साथ विंटर वेकेशन भी खत्म हो गया है। सोमवार से नर्सरी केजी और प्राइमरी कक्षाओं समेत सभी क्लासें नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। हालांकि मौसम को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने छात्रों के लिए कुछ राहत भी दी है। किसी भी स्कूल को डबल शिफ्ट में नहीं चलाया जाएगा। यानी इस दौरान सुबह नौ बजे से पहले और शाम को पांच के बाद कोई क्लास नहीं लगेगी। इस नियम का पालन सभी स्कूलों को अगला आदेश आने तक करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़