दिल्ली दंगा, सीएए विरोधी प्रदर्शनों का निवेशकों की धारणा पर नहीं पड़ा असर: सीतारमण

delhi-riots-anti-caa-demonstrations-have-not-affected-investor-perception-sitharaman
[email protected] । Feb 27 2020 8:01PM

सीतारमण ने सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों तथा दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘निवेशकों की धारणा पर कोई असर नहीं हुआ है।’’ उद्योग व अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण से हो सकने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई असर नहीं है।

गुवाहाटी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों तथा दिल्ली में हुई हालिया हिंसा का निवेशकों की धारणा पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सऊदी अरब की उनकी हाल की यात्रा के दौरान निवेशकों ने भारत में निवेश करने की इच्छा जाहिर की।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने लगाई सरकारी बैंकों की क्लास, कहा- लोगों को लोन दे या नहीं लेकिन करें सही से बात

सीतारमण ने सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों तथा दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘निवेशकों की धारणा पर कोई असर नहीं हुआ है।’’ उद्योग व अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण से हो सकने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यदि अगले दो महीने में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कच्चे माल की कमी हो सकती है। हम इस बारे में काम कर रहे हैं कि कैसे इस दिक्कत को दूर किया जाये और उद्योग जगत की मदद की जाये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़