दिल्‍ली में कोरोना के 25,986 नए मामले, 368 लोगों की गई जान

coronavirus

दिल्ली में कोरोना वायरस के 25,986 नए मामले सामने आए है।बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616पर पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 होगई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर लौटी छत्तीसगढ़ की निशु सिंह

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह 35.02 फीसदी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़