दिल्ली में कोविड-19 के 64 और मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 3,390 नए मामले आए सामने
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,390 मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,780 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 64 और लोगों की मौत कोविड- 19 से हुई। अब तक दिल्ली में 2,429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गत बृहस्पतिवार से अब तक तक सात दिनों में छह दिन रोजाना करीब 3,000 नये मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 3,788 नये मामले सामने आए थे जबकि गत शुक्रवार को 3,947 नये मामले आए थे जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना मरीजों के लिए बेड की ताजा जानकारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 3,788 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक नये मामलों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 44,765 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं जबकि 26,586 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी, बेड की संख्या बढ़ाने में जुटी सरकार
बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 17,305 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 4,38,012 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो प्रति दस लाख आबादी पर 23,053 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15,159 संक्रमित गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना छह प्रतिशत की दर से नये मामले बढ़ रहे हैं।
3390 new #COVID19 positive cases, 64 deaths and 3328 recoveries reported in Delhi in the last 24 hrs. Total number of positive cases in Delhi stands at 73780, including 44765 recovered/discharged cases and 2429 deaths: Govt of Delhi pic.twitter.com/GyDJP3Tmwp
— ANI (@ANI) June 25, 2020
अन्य न्यूज़