दिल्ली के रामलीला मैदान में राम-राम, VHP की बड़ी धर्मसभा में मंदिर मंथन
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर रविवार को विशाल रैली आयोजित की है।
नयी दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर रविवार को विशाल रैली आयोजित की है। विहिप ने कहा है कि वह आश्वस्त है कि संसद के आगामी सत्र के दौरान विधेयक पेश किया जाएगा जिससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा।
विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने यहां कहा, ‘‘कल रामलीला मैदान में धर्म संसद को आरएसएस के कार्यकारी प्रमुख सुरेश भैय्याजी जोशी संबोधित करेंगे। यह विशाल रैली होगी जो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक लाने का समर्थन नहीं करने वाले सारे लोगों का हृदय परिवर्तन कर देगी।’’
दिल्ली के रामलीला मैदान में @VHPDharmSabha का मंच तैयार है.
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) December 9, 2018
रामभक्तों के जत्थे आने प्रारम्भ हो चुके।#NationWantsRamMandir pic.twitter.com/NlRABcSgfp
यह भी पढ़ें- गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़
विहिप के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी स्थिति में संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक नहीं लाया गया तो अगली ‘धर्म संसद’ में आगे के कदम पर फैसला होगा। इसका आयोजन अगले साल 31 जनवरी और एक फरवरी को महाकुंभ के इतर इलाहाबाद में होगा। बंसल ने कहा कि विहिप के अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे और इसके अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी रैली को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, इस साल मारे गए 225 आतंकी
धर्मसभा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफक एडवाइजरी जारी की है। धर्मसभा में पहुंचने वाले लोगों की मदद के लिए दो से तीन किलोमीटर के दायरे में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर भरवान राम की बड़ी बड़ी फोटो भी लगाई गई हैं, जिन पर लोग अपने घरों ले लगाए फूल भी चढ़ा सकेंगे।
अन्य न्यूज़