दिल्ली पुलिस ने IIT Delhi के साथ मिलाया हाथ, यह है बड़ी वजह

delhi police
Google common license

दिल्ली पुलिस ने बल के आधुनिकीकरण के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।समझौता ज्ञापन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की उपस्थिति में विशेष पुलिस आयुक्त (प्रौद्योगिकी और परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग) एस बी के सिंह और आईआईटी के निदेशक ने हस्ताक्षर किए।

नयी दिल्ली।दिल्ली पुलिस ने अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात और लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से बल के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

यह एमओयू नयी तकनीक की खोज करने, मौजूदा प्रौद्योगिकी आधारित परियोजनाओं का मूल्यांकन करने, भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान विकसित करने और दिल्ली पुलिस की तकनीकी समितियों में योग्य व्यक्तियों को शामिल किए जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। समझौता ज्ञापन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की उपस्थिति में विशेष पुलिस आयुक्त (प्रौद्योगिकी और परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग) एस बी के सिंह और आईआईटी के निदेशक ने हस्ताक्षर किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़