IAS Coaching Centre Tragedy । एक्शन में दिल्ली पुलिस, कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया

Delhi Police
ANI
एकता । Jul 28 2024 12:02PM

कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लेने पर डीसीपी सेंट्रल ने कहा, 'यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है। इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों पर गैर-इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर के 'राव आईएएस स्टडी सेंटर' नाम के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इस दौरान यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्र बेसमेंट के अंदर ही फंस गए, जिनके शव खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से बरामद कर लिए गए हैं। इन छात्रों की पहचान श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन दल्विन के रूप में हुई है।

हादसे पर दिल्ली पुलिस के एक्शन पर क्या बोले डीसीपी?

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने घटना पर कहा, 'कल शाम एक बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली, बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ-साथ एनडीआरएफ भी शामिल थी। खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए। उन तीनों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं, तान्या सोनी का स्थायी पता तेलंगाना है और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दल्विन हैं।'

उन्होंने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लेने पर कहा, 'बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है। इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

इसे भी पढ़ें: शिंदे ने महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता मांगी

आतिशी भी हादसे पर सख्त हुईं

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'' इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नयी दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटनास्थल का दौरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़