दिल्ली पुलिस प्रमुख की लोगों से अपील, अफवाह ना फैलाएं, शांति भंग ना करें
पुलिस आयुक्त ने लोगों से अफवाह के बारे में दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष से जानकारी हासिल करने को भी कहा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम सोशल मीडिया पर इन अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कार्यवाहक आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने सोमवार को लोगों से अपील की कि राष्ट्रीय राजधानी में अफवाह न फैलाएं, सांप्रदायिक सौहार्द और शांति भंग न करें। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कई स्थानों पर हिंसा की अफवाह फैलने के बाद लोगों के बीच दहशत पैदा होने के उपरांत उनका यह बयान आया है।
SN Shrivastava, Delhi Police Commissioner: 6 cases registered and an investigation is in advanced stages, in connection with rumor-mongering yesterday https://t.co/x9ZBW6fcWS
— ANI (@ANI) March 2, 2020
पुलिस आयुक्त ने लोगों से अफवाह के बारे में दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष से जानकारी हासिल करने को भी कहा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम सोशल मीडिया पर इन अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने के संबंध में छह मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।
अन्य न्यूज़