Delhi Liquor Scam: 13 अक्टूबर तक बढ़ी संजय सिंह की हिरासत, 4 को किया गया था गिरफ्तार

Sanjay Singh
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2023 3:44PM

ईडी ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। पांच दिन की ईडी हिरासत के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। ईडी ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal ने दी सफाई तो BJP MP Sudhanshu Trivedi बोले- AAP के राज में भ्रष्टाचार आम बात हो गयी है

वहीं, संजय सिंह ने आबकारी घोटाला मामले में अदालत में पेश किए जाने के दौरान मीडिया से कहा कि ईमानदार लोग हमारे साथ हैं, बेईमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं। दिल्ली की अदालत ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया को साक्षात्कार न देने का निर्देश दिया, प्रेस से उनसे सवाल न पूछने को कहा। संजय सिंह के वकील ने आबकारी घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान ईडी से कहा कि मैं आपके मनगढ़ंत आरोपों को स्वीकार नहीं करूंगा। सिंह को 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन की अपनी जांच के सिलसिले में ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़