दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फिर कोरोना जांच की गई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 17 2020 2:57PM
जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।
नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस की जांच की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था। कल भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें अब भी बुखार है। मंत्री की पहली जांच के24 घंटे बाद आज फिर कोविड-19 जांच की गई। इसकी रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है।’’ आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ हैं, लेकिन उन्हें फिर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। कल उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2020
कल उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। #COVID19 pic.twitter.com/9m5bwrw4G3
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़