दिल्ली चुनाव: क्या भाजपा करेगी CM पद के नाम का ऐलान? जावड़ेकर ने दिया यह जवाब
जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सकारात्मक तरीके से चुनाव लड़ेगी और ‘‘जबर्दस्त’’ सफलता दर्ज करेगी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और जब भी इस पर कोई फैसला होगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी। जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सकारात्मक तरीके से चुनाव लड़ेगी और ‘‘जबर्दस्त’’ सफलता दर्ज करेगी।
BJP slams Aam Admi Party and Congress for being responsible for violence in #Delhi over #CitizenshipAmendmentAct; Senior party leader @PrakashJavdekar says, both parties should apologise to the people of Delhi for misleading them
— Doordarshan News (@DDNewsLive) January 1, 2020
WATCH: https://t.co/gZXBcHrQhG pic.twitter.com/J3ApRLsHdX
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी रणनीति के मुताबिक फैसले लेगी और मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जब भी कोई फैसला किया जाएगा तो उसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।
अन्य न्यूज़