Delhi Elections: BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट

nadda shah
ANI
अंकित सिंह । Jan 4 2025 1:11PM

मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे। करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे। करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। 

इसके अलावा मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, जनकपुरी में आशीष सूद और जंगपुरा में मनीष सिसौदिया के खिलाफ तरविंदर सिंह मारवाहा को मैदान में उतारा गया है। परवेश वर्मा का प्रवेश, जिन पर AAP ने मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है, हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मुंह में पानी लाने वाली प्रतियोगिता की स्थापना करता है। कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़