दिल्ली की अदालत ने वीवो से जुड़े धन शोधन मामले में सीए को जमानत दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 10 2024 3:10PM
ईडी ने चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धन शोधन रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि भारत में कर चोरी करने के लिए वीवो ने 62,476 करोड़ रुपये ‘‘अवैध रूप से’’ चीन भेजे थे।
दिल्ली की एक अदालत ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को बुधवार को जमानत दे दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने राजन मलिक को जमानत दे दी, जिसे अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था। न्यायाधीश ने मलिक के वकील हेमंत शाह की दलील को स्वीकार कर लिया कि उनके मुवक्किल की हिरासत को बढ़ाने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
ईडी ने चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धन शोधन रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि भारत में कर चोरी करने के लिए वीवो ने 62,476 करोड़ रुपये ‘‘अवैध रूप से’’ चीन भेजे थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़