दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठे’ मामले में जेल भेजा गया: Sunita Kejriwal

Sunita Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से रविवार को आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करके उनके पति को ‘‘झूठे’’ मामले में जेल भेजने के ‘‘अपमान’’ का बदला लें। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अरविंद केजरीवाल से ‘‘ईर्ष्या’’ करते हैं।

रोहतक । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से रविवार को आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करके उनके पति को ‘‘झूठे’’ मामले में जेल भेजने के ‘‘अपमान’’ का बदला लें। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अरविंद केजरीवाल से ‘‘ईर्ष्या’’ करते हैं क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) शासित दिल्ली और पंजाब के लिए काम किया है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन वह अभी भी जेल में हैं क्योंकि सीबीआई ने उन्हें संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर आईं सुनीता केजरीवाल ने यहां सांपला में एक सभा को संबोधित किया और कहा कि उनके पति ने सरकारी स्कूलों तथा अस्पतालों का “कायाकल्प’’ किया और दिल्ली तथा पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ऐसे काम किए जो पुरानी पार्टियां और बड़े नेता कभी नहीं कर पाए।’’ सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। केजरीवाल ने लोगों की भलाई के लिए बहुत काम किया है। 

क्या कोई ऐसी पार्टी है जिसने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया हो, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हों, चिकित्सा प्रणाली में सुधार किया हो और बिजली मुफ्त की हो?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी काम केवल हरियाणा के लाल (अरविंद) केजरीवाल ही कर सकते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘‘केजरीवाल से ईर्ष्या करते हैं, क्योंकि वह ऐसा काम नहीं कर सकते’’। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित हरियाणा के सांपला में सरकारी स्कूल की हालत खराब है और क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली कटौती होती है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी न तो स्कूलों की स्थिति सुधार सकते हैं और न ही अस्पताल। अरविंद केजरीवाल को उनके काम रोकने के लिए झूठे मामले में जेल में डाला गया। मोदी जी ने हरियाणा को चुनौती दी है कि उन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया है और वे जो कर सकते हैं, कर लें।’’ 

खुद को ‘‘हरियाणा की बहू’’ बताते हुए सुनीता केजरीवाल ने लोगों से पूछा, ‘‘क्या आप यह अपमान बर्दाश्त करेंगे?’’ उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘आपके बेटे केजरीवाल ने हरियाणा को दुनिया में लोकप्रिय बनाया है। क्या आप उनका समर्थन करेंगे? आपको इस अपमान का बदला लेना होगा।’’ सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए और उन्होंने लोगों से ‘आप’ को चुनाव में विजयी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह केजरीवाल की बात नहीं, यह हरियाणा के सम्मान की बात है।’’ उन्होंने हरियाणा के लिए केजरीवाल की पांच गारंटियों को भी गिनाया, जिनमें परिवारों को मुफ्त बिजली, स्कूली शिक्षा और चिकित्सा उपचार के अलावा राज्य की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़