नागपुर से दिल्ली जा रहे विमान आई तकनीकी खराबी, गडकरी समेत 159 यात्री थे सवार

delhi-bound-indigo-flight-carrying-nitin-gadkari-158-others-fails-to-take-off
[email protected] । Aug 13 2019 2:22PM

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद विमान के पायलट ने उड़ान भरने का दूसरा प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास भी बेकार रहा।

नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और 158 अन्य यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर हवाईअड्डे से नयी दिल्ली जा रहा इंडिगो का एक विमान ‘तकनीकी खामी’ के कारण मंगलवार सुबह उड़ान नहीं भर सका। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद विमान के पायलट ने उड़ान भरने का दूसरा प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास भी बेकार रहा। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-636 को सुबह सात बजकर 50 मिनट पर यहां स्थित डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना होना था और इसके दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 9.35 बजे का था।

इसे भी पढ़ें: फिर बिगड़ी गडकरी की तबीयत, राष्ट्रगान के दौरान मंच पर गिरे

हवाईअड्डे के वरिष्ठ निदेशक विजय मुलेकर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान नयी दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने कहा कि इसके बाद विमान ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे दूसरी बार उड़ान भरने का प्रयास किया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह प्रयास भी बेकार रहा। विमान में 159 यात्री सवार थे। गडकरी के कार्यालय ने यहां पुष्टि की कि नागपुर संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता उस समय विमान में सवार थे जब यह रनवे से लौटा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़