दिल्ली की सीमा 1 हफ्ते के लिए सील, केजरीवाल ने अस्पताल में दिल्लीवालों के ही इलाज पर मांगा सुझाव

kejriwal
अभिनय आकाश । Jun 1 2020 12:08PM

केजरीवाल ने अगले एक हफ्ते के लिए दिल्ली सीमा को सील करने का आदेश दिया है। सिर्फ दिल्ली सीमा पर पास से ही आवाजाही होगी। लोगों के सुझाव पर केजरीवाल आगे का फैसला लेंगे।

दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनलॉक 1 की जानकारी दी। इसमें क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा इस पर चर्चा देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सैलून और नाई की दुकान खुलेगी लेकिन स्पा रहेगा बंद रहेगा। लेकिन इन सब के बीच रोजोना देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड तोड़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा निर्णय लिया है। केजरीवाल ने अगले एक हफ्ते के लिए दिल्ली सीमा को सील करने का आदेश दिया है। सिर्फ दिल्ली सीमा पर पास से ही आवाजाही होगी। लोगों के सुझाव पर केजरीवाल आगे का फैसला लेंगे। रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए केंद्र से मांगे पांच हजार करोड़ रुपये : सिसोदिया

दिल्ली अनलॉक 1 की बड़ी बातें

राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों के पूरी तरह से खोलने की घोषणा कर दी है।  

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू।

ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों में एक या दो लोग नहीं बल्कि कई लोग बैठ सकते हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीमा खोलने पर लोगों से सुझाव मांगे।

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना काल तक सिर्फ दिल्ली के लोगों का ईलाज हो इस पर सुझाव मांगा।

सुझावों को इस नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जा सकता है

  •  व्हाट्सअप नंबर 8800007722 पर सुझाव मांगें।
  • 11031 फोन पर सुझाव दें।
  •  ईमेल-  [email protected]

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़