राज्यपाल से आर्यन्स ग्रुप आॅफ काॅलेजिज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की
आर्यन्स ग्रुप विभिन्न छात्रवृति कार्यक्रमों के कारण हिमाचल प्रदेश के जरूरतमंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहली पंसद बना है। उन्होंने राज्यपाल को अवगत करवाया कि गु्रप द्वारा इंजीनियरिंग, विधि, प्रबन्धन, कृषि, नर्सिंग, फार्मेसी और शिक्षा आदि क्षेत्रों में आठ महाविद्यालयों का संचालन किया जा रहा है और यहां देश के विभिन्न भागों से चार हजार छात्रों को शिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शिमला । राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आर्यन ग्रुप आॅफ काॅलेजिज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। आर्यन्स ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ. अंशु कटारिया ने राज्यपाल का अभिनन्दन करते हुए बताया कि आर्यन्स ग्रुप विभिन्न छात्रवृति कार्यक्रमों के कारण हिमाचल प्रदेश के जरूरतमंद और प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहली पंसद बना है। उन्होंने राज्यपाल को अवगत करवाया कि गु्रप द्वारा इंजीनियरिंग, विधि, प्रबन्धन, कृषि, नर्सिंग, फार्मेसी और शिक्षा आदि क्षेत्रों में आठ महाविद्यालयों का संचालन किया जा रहा है और यहां देश के विभिन्न भागों से चार हजार छात्रों को शिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए आर्यन ग्रुप आॅफ काॅलेजिज की सराहना की।
अन्य न्यूज़