लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ, किसान-जवान विज्ञान मेला का किया उद्घाटन

defense-minister-rajnath-farmer-youth-science-fair-inaugurated-in-ladakh
अभिनय आकाश । Aug 29 2019 11:08AM

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घाटी में 50 हजार नौकरियों का ऐलान किया, जिन्हें अगले दो-तीन महीनों में भरा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं पर निशाना साधा, राज्यपाल ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही कश्मीर के लिए बड़े पैकेज का ऐलान करेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के लेह पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने किसान-जवान विज्ञान मेला का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि सिंह का यह दौरा इस मायने में बहुत खास माना जा रहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब कोई बड़े मंत्री ने लद्दाख का दौरा किया हो। इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव शैलेश की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंची थी। समिति कश्मीर घाटी में विकास कार्यों का जायजा लेकर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रिपोर्ट सौंपे जाने का बाद 10 सितंबर के बाद मुख्तार अब्बास नकवी कश्मीर का दौरा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घाटी में 50 हजार नौकरियों का ऐलान किया, जिन्हें अगले दो-तीन महीनों में भरा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं पर निशाना साधा, राज्यपाल ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही कश्मीर के लिए बड़े पैकेज का ऐलान करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़