राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 के पार, विपक्ष ने सरकार को घेरा

december-death-toll-rises-to-100-in-kota-hospital

राजस्थान के कोटा में जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। बता दें कि बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। इसके बावजूद राजस्थान सरकार के किसी भी अधिकारी ने अस्पताल का दौरा नहीं किया। विपक्षी नेताओं ने गहलोत सरकार और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।

नयी दिल्ली। राजस्थान के कोटा में स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। आपको बता दें कि  बच्चों की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। इसके बावजूद राजस्थान सरकार के किसी भी अधिकारी ने अस्पताल का दौरा नहीं किया। इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म होने लगी है। विपक्षी नेताओं ने गहलोत सरकार और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़ें: कोटा के अस्पताल में नौ और शिशुओं की मौत, मृतकों की संख्या 100 हुई

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि 100 बच्चों की मौत इतनी भी मामूली नहीं है कि मीडिया अपनी आंखें मूंद ले। तो दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने प्रियंका को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें यूपी की तरह राजस्थान जाना चाहिए। मायावती ने कहा कि अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में 48 घंटे में 10 नवजात बच्चों की मौत, डर में अस्पताल के मरीज

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में यू.पी. पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यू.पी. की जनता को सर्तक रहना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़