वायनाड में हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 222 हुई

Wayanad landslide
ANI

सीएमओ ने बयान में कहा कि वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में 91 लोगों का उपचार किया जा रहा है और 256 लोगों को पहले ही छुट्टी दे दी गई है।

केरल के वायनाड के गांवों में पिछले सप्ताह हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 222 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुल मृतकों में 97 पुरुष, 88 महिलाएं और 37 बच्चे शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि 222 मृतकों में से 172 की पहचान उनके रिश्तेदारों ने कर ली है। विभिन्न स्थानों से अब तक कुल 180 मानव अंग बरामद किए जा चुके है और उनमें से 161 का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है।

सीएमओ ने बयान में कहा कि वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में 91 लोगों का उपचार किया जा रहा है और 256 लोगों को पहले ही छुट्टी दे दी गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि जिले के जंगल में एक झरने के पास फंसी 18 सदस्यीय टीम सुरक्षित है। समूह के सदस्यों में से एक ने फोन पर एक समाचार चैनल को बताया कि उन्हें भूस्खलन में मारे गए एक व्यक्ति का शव मिला है और रविवार शाम को उसे निकालने में उन्हें ढाई घंटे लग गए, जिससे वे इलाके में फंस गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके बाद शव को हवाई मार्ग से ले जाया गया। समूह के सदस्य ने कहा, ‘‘हम सुरक्षित हैं।’’ उसने कहा कि केरल पुलिस की ‘थंडरबोल्ट’ टीम के जल्द ही उनके पास पहुंचने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़