Bihar News: पुल के पिलर में फंसे बच्चे की मौत, रोहतास में 12 से 14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
फंसे हुए लड़के के लापता होने के दो दिन बाद बुधवार को बचाव अभियान शुरू हुआ। बिक्रानगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उपेंद्र पाल ने बताया कि बच्चे को पुल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 12 से 14 घंटे तक चला।
बिहार के रोहतास जिले में एक पुल के खंभे और स्लैब के बीच फंसे 11 साल के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई। करीब 12 से 14 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने उसे बाहर निकाला था। ट्रामा सेंटर सदर अस्पताल के डॉ. ब्रजेश कुमार ने बाद में बताया कि नसरीगंज स्थित नदी पर बने पुल के पैर में फंसा 12 वर्षीय बच्चा मृत लाया गया था।
12 से 14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
फंसे हुए लड़के के लापता होने के दो दिन बाद बुधवार को बचाव अभियान शुरू हुआ। बिक्रानगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उपेंद्र पाल ने बताया कि बच्चे को पुल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 12 से 14 घंटे तक चला। डॉक्टर ने बताया कि लड़के को अस्पताल में मृत लाया गया था और हो सकता है कि एनडीआरएफ की टीम के शव को निकालने से 8 से 10 घंटे पहले उसकी मौत हो गई हो। इससे पहले, लड़के के पिता शत्रुधन प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा "मानसिक रूप से अस्वस्थ" था और दो दिन पहले लापता हो गया था। जब लड़के की तलाश की जा रही थी, एक महिला ने परिवार को बताया कि वह सोन नदी पर बने पुल के पिलर नंबर 1 और एक स्लैब के बीच फंस गया है।
अन्य न्यूज़