UP में बदलेगी उपचुनाव की तारीख? चुनाव आयोग से BJP ने की यह खास अपील, जानें कारण

BJP
ANI
अंकित सिंह । Oct 18 2024 12:04PM

कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग स्नान और पूजा करने जाते हैं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज पहुंचते हैं, मेले में भाग लेने और पूजा करने के लिए लोग कम से कम तीन से चार दिन पहले ही पहुंच जाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, संजय राय, रामप्रताप सिंह चौहान और चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी शामिल थे। इन नेताओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व के कारण मतदान की तारीख में बदलाव के लिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपा। 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हुई NDA चीफ मिनिस्ट्रर काउंसिल की बैठक, PM Modi ने की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर हुई बात

भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पूजा के मद्देनजर उपचुनाव की तारीखें 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित पत्र सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर को घोषित की गई है। जबकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व 15 नवंबर को है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का विशेष महत्व है।

इसे भी पढ़ें: Maharishi Valmiki Jayanti पर भाजपा नेताओं ने श्री बाल्मीकि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की और रथयात्रा में सम्मिलित होकर उनके आनुनाइयों का किया अभिवादन

कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग स्नान और पूजा करने जाते हैं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज पहुंचते हैं, मेले में भाग लेने और पूजा करने के लिए लोग कम से कम तीन से चार दिन पहले ही पहुंच जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इसके कारण अधिकांश मतदाता मतदान से वंचित हो सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के कारण उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है. अतः उप-चुनाव की तिथि 13 नवम्बर 2024 के स्थान पर 20 नवम्बर 2024 निर्धारित किया जाना उचित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़