वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक नहीं रहे, प्रो. संजय द्विवेदी ने जताया शोक
प्रेस विज्ञप्ति । Jun 23 2022 5:15PM
दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण संपादक सर्वदमन पाठक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण, भोपाल के समाचार संपादक सर्वदमन पाठक के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया। उन्होंने अपने निरंतर लेखन से समाज को राह दिखाई और अपनी गहरी जनपक्षधरता से लोगों के दिलों में जगह बनाई।
इसे भी पढ़ें: आईआईएमसी के छात्र सूरज तिवारी की पुस्तक 'विश्वविद्यालय जंक्शन' का विमोचन
प्रो.द्विवेदी ने कहा कि पाठक जी ने बिना शोर मचाए विचार की पत्रकारिता की और जनमत के निर्माण के पत्रकारीय लक्ष्य को हमेशा सामने रखा। उनके समूचे लेखन में मूल्यनिष्ठा और गहरे भारतप्रेम के दर्शन होते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़