पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में साइकिल रैली निकाली, दिग्विजय के खिलाफ FIR दर्ज
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में हुई बेहताशा बढोत्तरी पर बुधवार को केन्द्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि मध्य प्रदेश में पूरे देश में सबसे महँगा पेट्रोल है और भारतीय इतिहास में पहली बार डीज़ल दिल्ली में पेट्रोल से महँगा हुआ है।
टी टी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस साइकिल रैली को लिंक रोड नंबर-एक स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते में अपेक्स बैंक के सामने रोक लिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान इतनी बड़ी तादात में भीड़ इकट्ठा करने के लिए अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि बाद में सिंह के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।वैसे तो क़ायदे से पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने पर आम उपभोक्ताओं को पुराने स्टॉक का तेल पुरानी रेट में मिलना चाहिए। लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूँ कि क्या ग्राहक इतना भी फ़ायदा उठा पा रहे हैं ? क्या इसका पालन हो रहा है? जहॉं तक मेरी जानकारी है नहीं हो रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 25, 2020
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने किया विवादित ट्वीट, भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से की कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में हुई बेहताशा बढोत्तरी पर बुधवार को केन्द्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि मध्य प्रदेश में पूरे देश में सबसे महँगा पेट्रोल है और भारतीय इतिहास में पहली बार डीज़ल दिल्ली में पेट्रोल से महँगा हुआ है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना वायरस संबंधी व्यवस्थाओं के लिए 12 जून को पेट्रोल एवं डीजल में एक—एक रूपये अतिरिक्त कर की वृद्धि की है।
अन्य न्यूज़