खरगौन में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रविवार को साइकिल रैली

Cycle rally
दिनेश शुक्ल । Nov 21 2020 11:20PM

अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट एक पहल है। इसके तहत लोगों को अपनी आयु के हिसाब से शारीरिक कसरत व योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,

खरगौन। मध्य प्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रविवार, 22 नवम्बर को को 9 बजे से रोटरी क्लब एवं आम जनता के सहयोग से पांच किमी की साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए डीआरपी लाइन मैदान पहुंचेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में माफिया के अवैध कब्जों पर कार्रवाई लगातार जारी

अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट एक पहल है। इसके तहत लोगों को अपनी आयु के हिसाब से शारीरिक कसरत व योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और स्वस्थ्य देश का निर्माण कर सके। जिले के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली निकाली जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़